पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 2 लाख 38 हजार से ज्यादा नए मामले, 310 लोगों की मौत

कोरोना की बेकाबू रफ्तार देश में जारी है. हालांकि, इसके नए मामलों में अब कुछ कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 38 हजार 18  नए मामले आए हैं जबकि 310 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इस दौरान 1 लाख 57 हजार 421 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं. कुल की तुलना में आज कोरोना के 20 हजार 71 कम मामले आए हैं. सोमवार को कोरोना के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले सामने आए थे.

इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 17 लाख 36 हजार 628 हो गई है. कुल रिकवर कर चुके लोगों का आंकड़ा अब 3 करोड़ 53 लाख 94 हजार 882 हो गया है. अब तक इस कोविड-19 महामारी से देस में 4 लाख 86 हजार 761 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

देश में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार जारी है. अब तक कुल 158 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है. देश में कल कोरोना वायरस के 16 लाख 49 हजार 143 सैंपल टेस्ट किए गए थे. कल तक कुल 70 करोड़ 54 लाख 11 हजार 425 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

E-Paper