एकतरफा प्यार में किशोरी की चाकुओं से काटकर हत्या

  • हवस का शिकार जब न बना सका तो चाकुओं से प्रहार कर उतार दिया मौत के घाट

मामला हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक आशिक के एकतरफा प्यार के चलते घर से शौच के लिए गयी किशोरी को दरिंदे ने चाकुओं से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया तथा सूचना मिलने पर किशोरी के परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहाँ उसको डाकटरो ने मृत घोषित कर दिया

हरपालपुर थाना क्षेत्र के ककरा गांव निवासी नंदराम कुशवाहा की 17 वर्षीय पुत्री आरती बुधवार की शाम लगभग 5 बजे घर से खेतों की तरफ अपने छोटे भाई के साथ शौच के लिए गयी थी। जहां एक तरफा प्यार में पागल गांव निवासी आशीष पहुंच गया और उसने किशोरी के साथ जोर जबरदस्ती की। किशोरी ने जब युवक का विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया तो युवक ने उसे चाकुओं से प्रहार कर डाले. आशीष ने लगभग 5 से 6 मर्तबा आरती पर प्रहार किया जो उसके सर, कंधे, गले, ब्रेस्ट और पेट पर लगे. बहन की चीख पुकार सुनकर उसका 5 वर्षीय भाई राजू जो खेत के बाहर खड़ा था दौड़ कर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तब आरती उन्हें बेहोशी की हालत में खेत पर पड़ी मिली. जिसके बाद आरती के परिजनों ने उसे खेत से उठाकर जिला अस्पताल ले गए जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया. एसपी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही विधिक संगत कार्रवाई की जायेगी.

E-Paper