First Look: ‘सुपर 30’ के लिए ऐसे बन गए हैं ऋतिक रोशन, पहचान नहीं पाएंगे आप
नई दिल्ली: पिछले साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म ‘काबिल’ के बाद ऋतिक रोशन पूरे साल अपनी फिल्म के बजाए अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहे थे. लेकिन अब ऋतिक एक बार फिर अपनी नई फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं. इन दिनों ऋतिक रोशन बिहार के प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार पर बन रही बायोपिक ‘सुपर 30’ में बिजी हैं और इसी फिल्म का पहला लुक सामने आया है. बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहलाने वाले ऋतिक इस फिल्म के लिए ऐसे लुक में नजर आ रहे हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.
ऋतिक इन दिनों बनारस में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में ‘फैंटम फिल्म्स’ ने ऋतिक का इस फिल्म में नजर आने वाला पहला लुक रिलीज किया है. इस लुक में ऋतिक बिखरे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. आप भी देखें ऋतिक रोशन का यह नया लुक.