फिर धरती पर लौट रहा है डायनासोर, Video देखिये, दिल दहल जाएगा
आने वाली फिल्म जुरारिस वर्ल्ड – फ़ॉलेन किंगडम का का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। वहीं ढेर सारे डायनासोर इस बार भी अलग अलग ख़तरनाक रूप लेकर आ रहे हैं। वो भी लीड रोल में। ये फिल्म स्टीवन स्पीलबर्ग वाली जुरासिक पार्क सीरीज़ की पांचवी और तीन साल पहले आई जुरासिक वर्ल्ड का सीक्वल है। स्पीलबर्ग फिल्म में एक निर्माता के तौर पर हैं और ये फिल्म जे.ए. बेयोना ने डायरेक्ट की हैl इस फिल्म में पहले भाग की तरह क्रिस पैट ही लीड रोल में होंगे लेकिन अकेले नहीं जेफ गोल्डब्लम, ब्राइस डलास हॉवर्ड और इयान मैलकम के साथl इस बार डायनासोर कुछ ज़्यादा ख़तरनाक होने वाले हैंl फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन और हवाई द्वीप में हुई है जबकि बेहतरीन ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया गया हैl आपको याद होगा कि जुरासिक वर्ल्ड में भारतीय फिल्म अभिनेता इरफ़ान ने भूमिका निभाई थी, जिनके किरदार की मौत हो जाती हैl फिल्म के पहले भाग ने 1.6 अरब डॉलर का कलेक्शन किया था l नई फिल्म दुनिया में क्या कमाल करेगी, ये सोचने से पहले ज़रा इस वीडियो पर नज़र डाल लीजिये-