शराब के नशे में धुत डायल 100 में कार्यरत दारोगा ने काटा हंगामा

सीतापुर। जनपद में तेज तर्रार पुलिस कप्तान के रहते और उनके सख्त आदेशों के बाद भी पुलिस विभाग के कुछ कारिंदों ने सरकार और पुलिस विभाग की मंशाओं को पलीता लगाने की ठान रखी है। 

ताज़ा मामला प्रकाश में आया है जनपद से सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र से। जहाँ डायल 100 की PRV वैन पर तैनात एक दारोग़ा  शराब के नशे में धुत होकर सरेआम हंगामा काटता रहा। दारोग़ा के इस कृत से परेशान होकर आस पास की जनता ने उसे पुलिस के हवाले किया। इसके बाद शराबी दारोग़ा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। उक्त घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के GIC चौराहे पर घटित हुई है। दारोग़ा का नाम बी0 ए0 चतुर्वेदी बताया जारहा है, जो PRV संख्या 1781 पर तैनात था।
E-Paper