हजरतगंज के आईसीआईसीआई बैंक के सामने बाइक सवार ने की 9 लाख की लूट…
एंकर – राजधानी में जहां एक तरफ पुलिस अपराध रोकने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी जा रही है । ऐसा ही एक ताजा मामला हज़रतगंज थानाक्षेत्र स्थित डीआरएम ऑफिस के पास आईसीआईसीआई बैंक के बाहर दो बाइक सवार बदमाशों ने पैसा जमा करने आए युवक पर ब्लेड से हमला कर पैसा लूटकर मौके से भाग निकले । सूचना मिलते ही मौके पर आईजी रेंज सुजीत पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई ।
वीओ १ – प्राप्त मिली जानकारी के मुताबिक वरुन दोपहर करीब 1:30 बजे अपने ऑफिस पिकेपी तेज प्लाजा से निकल कर हजरतगंज के आईसीआईसीआई बैंक पैसा जमा करने गया था तभी बाइक सवार बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर उसको घायल कर दिया और पैसों से भरा बैग लूटकर मौके से भाग निकले । जिसकी सूचना पाते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । जिसके बाद ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस आस पास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है ।
वीओ २ – वहीं एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया था कि उसके साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है । जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तभी पुलिस को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बैग बरामद हुआ है । साथ ही कहा है कि पुलिस को बैग तो मिल गया है लेकिन उसमें पैसा नहीं था । जिससे पूरा मामला संदिग्ध दिख रहा है । फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है और जल्द ही लूट की घटना का खुलासा करने की बात कर रही है ।
बाईट : पीड़ित
बाईट : एसपी पूर्वी सर्वेश कुमार