बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे पल-पल और पाई-पाई का हिसाब मांगना काशीवासियों का अधिकार है। बच्चे बढ़ते हैं तो घरवालों को पता नहीं चलता है लेकिन जब मेहमान आते हैं तो कहते हैं, बच्चा इतना बड़ा हो गया। उसी प्रकार काशीवासियों को भले न दिखाई पड़ता हो लेकिन बाहर से आने वालों को काशी बदलती दिख रही है। आइए हम सब मिलकर आने वाली पीढ़ियों को इससे भी बेहतरीन काशी दें।
इससे पहले डीरेका के छविगृह में शनिवार को ‘मेरी काशी’ का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसकी प्रतियां पीएम मोदी, राज्यपाल रामनाईक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को भेंट की।
इसके बाद विशिष्टजनों से मुलाकात में पीएम ने कहा कि काशी की आत्मा ही सब कुछ है। उस पर कोई खरोंच नहीं आनी चाहिए। आत्मा को बचाते हुए आधुनिकता के साथ काशी को विकसित करना है। इस दिशा में काम चल रहा है।
सैकड़ों साल पहले बिजली आई तो तार आए। मैंने तार नीचे डलवा दिए। काशी का टूरिज्म बढ़ा है। पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। जापान के प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति के आने से पर्यटन जगत सकारात्मक संदेश गया। देश फाइव ट्रिलियन कैसे बने, अब इस पर काम करना है। आज जहां हैं, उससे दुगुना विकास हो। काशी की विश्व स्तर पर पहचान है। अमेरिका के बोस्टन गया था, वहां पता चला एक गली का नाम काशी गली है और उसकी पहचान काशी से है।
सीएम ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के पावन धाम काशी में चार साल के दौरान लंबी विकास यात्रा तय हुई है। काशी के लोकप्रिय सांसद पीएम मोदी लगातार यहां के विकास को आगे बढ़ा रहे हैं।
इस पुस्तिका के संपादक मंडल के डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, डॉ. श्रद्धानंद, धर्मेंद्र सिंह ने मंच पर मौजूद अतिथियों में पीएम, राज्यपाल, सीएम, प्रदेश अध्यक्ष को फूल देकर उनका स्वागत किया। इस पुस्तिका के प्रथम पेज पर क्यूआर कोड दिया गया है। जिसे स्कैन करने पर विकास से जुड़ी वीडियो क्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
काशीवासियों की संस्कार सरिता ने मुझे अपना बना लिया
पीएम ने कहा कि एक सांसद, एक जनप्रतिनिधि के रूप में यहां 2014 में जब नामांकन फार्म भरने आया था, तब मुझे एक पल भी महसूस नहीं हुआ कि मैं बाहर का हूं। यहां के लोगों की संस्कार सरिता ने मुझे अपना बना लिया। आपके प्यार के चलते मैं बजट तक सीमित नहीं रहा।
यहां के छोटे-छोटे बच्चे मुझे चिट्ठी भेजकर बताते हैं कि मैं पास हो गया। परिवार के मुखिया की तरह आप लोग मुझे प्यार करते हैं। जनप्रतिनिधि किसी परिवार के मुखिया के रूप में दिखाई पड़े तो जीवन धन्य हो जाता है।
पीएम ने कहा कि आमतौर पर राजनीति में जो कहा जाता है, उसे भुला दिया जाता है। विशिष्टजनों ने बताया कि मैं यहां आया तो पत्रकारों से मेरी पहली मुलाकात हुई। उस दौरान मैंने कहा था कि मैं परिश्रम करने में कोई कमी नहीं करूंगा।
विशिष्टजनों से पीएम ने पूछा कि आप मेरे परिश्रम संतुष्ट हैं। लोगों ने हर-हर महादेव के साथ सहमति जताई। फिर पीएम बोले, मैं बदइरादे से कोई काम नहीं कर सकता, आपका क्या कहना है। इस पर भी लोगों ने दोनों हाथ ऊपर कर सहमति जताई।
फिर पीएम बोले, मैं अपने लिए नहीं जनता के लिए करता हूं और करता रहूंगा, इस पर भी हर किसी ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ पीएम का समर्थन किया। लोगों के इस स्नेह से अभिभूत पीएम मोदी बोले, बाबा भोलेनाथ और काशीवासियों का आशीर्वाद बना रहा तो और आगे बढूंगा और बेहतर करूगा।
काशीवासियों की जेब में है उनका सांसद पीएम
पीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी एप चौबीस घंटे आपकी जेब में हैं। आपका सांसद और देश का प्रधानमंत्री आपकी जेब में हो इससे बड़ी खुशी की क्या बात होगी। आपके सेवक के रूप में आपसे जुड़ा रहूं, यही चाहता हूं। मेरा विश्वास है आप मुझसे जुड़े रहेंगे।
पीएम ने कहा कि मैं चुनाव जीतने के बाद जब काशीवासियों का धन्यवाद देने आया तो गंगा आरती में मैंने कहा था, आपको सफाई करनी पड़ेगी। काशी गंदी नहीं होनी चाहिए। काशी कोई शहर नहीं, वह हजारों साल की विरासत है। काशी के लोगों ने सफाई की बात को स्वीकार कर लिया।
अगर काशी का एक-एक बच्चा सफाई के प्रति जागरूक हो जाए तो काशी स्वच्छ हो जाएगी। पीएम ने कहा कि गंगा सफाई पर काम चल रहा है। शहरों का गंदा पानी न गिरे तो कोई ताकत गंगा को मैली नहीं कर सकती।
गंगा तट पर बसे शहरों का गंदा पानी गंगा में न गिरने पाए, इसके लिए सुव्यवस्थित तरीके से काम चल रहा है। औद्योगिक विकास, निवेश और रोजगार सृजन के प्रयासों के लिए पीएम ने यूपी और उत्तराखंड सरकार की तारीफ की।
सरकार के प्रयासों से यूपी की पहचान बढ़ रही है। यहां निवेश के लिए लोग आ रहे हैं। केदारनाथ में हादसे के बाद बहुत कुछ होना चाहिए था, नहीं हुआ। वहां भाजपा की सरकार बनी तो केदारनाथ का कायाकल्प किया जा रहा है।
गरीब गर्भवती महिला का करें निशुल्क इलाज
पीएम ने कहा कि बेटी पैदा होने पर पैसा नहीं लेती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सामाजिक कार्यक्रम है। डाक्टरों से अनुरोध किया है कि महीने में नौ तारीख को एक गरीब गर्भवती महिला का निशुल्क इलाज करें और उसे परामर्श दें।
पीएम ने कहा कि फ्लाइट में बगल की सीट खाली होती है। तो आप उस पर किताब-मोबाइल रख देते हैं। जब कोई यात्री आता है तो नाक-भौं सिकोड़ते हैं, जो सीट आपकी नहीं उसे छोड़ते समय दर्द होता है। बावजूद इसके जब हमने कहा एलपीजी सब्सिडी छोड़ दो तो सवा सौ करोड़ लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी।
रेलवे ने सीनियर सिटीजन के लिए यात्रा के लिए रियायत रखी है। रेलवे ने अनुरोध किया कि रेल टिकट में आप चाहें तो कंसेसन छोड़ सकते हैं। 50 लाख लोगों ने कंसेसन छोड़ दी। मेरी कोशिश है कि देश जनता की सहभागिता से आगे बढ़े।
पीएम ने आस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन का किया जिक्र
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को क्या गिफ्ट दिया जाए। इस पर बताया कि रानी लक्ष्मीबाई का मुकदमा लड़ने वाला व्यक्ति आस्ट्रेलिया का था। उसके हस्ताक्षर की कॉपी ले गया और उसे गिफ्ट दिया। यहां से आस्ट्रेलिया जाने में 30 घंटे लगते हैं लेकिन देश के पीएम को जाने में 30 साल लग गए।
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के सभी भाषाओं के भाषण की पुस्तक 1894 भेंट की थी। यूएन में गया तो मैंने योगा दिवस मनाने की बात की है। यूएन में ये प्रस्ताव सबसे अधिक देशों ने समर्थन दिया और सबसे कम समय में पारित हुआ। भविष्य हिंदुस्तान का है।
170 साल के बाद ब्रिटेन को पीछे छोड़ जाएंगे। जिन्होंने ढाई सौ साल राज किया। जिस दिन आजादी मिली होगी सुखद अनुभूति हुई होगी। अर्थव्यवस्था मजबूत होने से भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीरेका में प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मिलने वालों में खत्री समाज के रमन कपूर प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि मोदी जी काशी के अब तक के सबसे सशक्त सांसद रहे हैं।
उन्होंने पीएम को राजा भगीरथ की संज्ञा दी। भाजपा से जुड़े अमित राय ने कहा कि मुझे मोदी जी का स्वच्छता अभियान का संदेश भा गया। आज भी उन्होंने स्वच्छता के बाबत बातचीत की।