सीतापुर: सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिह
सीतापुर : सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव ¨सह ने खैराबाद टोल प्लाजा पर बुधवार को वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंटकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। परिवहन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग कर जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान 127 वाहन चालकों को मंत्री ने गुलाब का फूल भेंट कर जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि हेलमेट व सीट बेल्ट लगाएं जीवन बचाएं। जीवन बहुत कीमती है। यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। सरकार की प्राथमिकता है कि सड़क हादसे कम से कम हों। इसके लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। मोटरसाइकिल चालक व साथ में बैठा व्यक्ति हेलमेट का प्रयोग करे। कार चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाए। इससे हादसों पर नियंत्रण संभव है। सड़क हादसों में अधिकतर के जान गंवाने का कारण हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग न करना है।
उन्होंने कहा यातायात के नियमों का पालन न करना जान लेवा हो सकता है। इसलिए बहुत सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें और अन्य को भी कराएं, तभी सड़क हादसों में कमी आएगी। प्रत्येक बुधवार को अभियान के तहत वाहनों की जांच कर कार्रवाई भी की जा रही है। इस दौरान वाहनों में यातायात नियमों के पालन के स्टीकर भी चिपकाए गए और साहित्य का वितरण किया गया। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडेय, प्रदीप देशमणि, प्रवीण कुमार ¨सह, यात्री कर अधिकारी रेहाना बानो, अनंग पाल ¨सह, अंकेश श्रीवास्तव, आदित्य कुमार, रमेश चंद्र व अजय कुमार आदि मौजूद रहे।