योगेंद्र यादव के समर्थन में आए केजरीवाल, कहा- बदले की राजनीति बंद करे मोदी सरकार

आयकर विभाग ने हरियाणा के रेवाड़ी में स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव से जुड़े एक अस्पताल समूह के विभिन्न परिसरों से करीब 22 लाख रुपये नकद बरामद किए. बुधवार को की गई छापेमारी के बाद योगेंद्र यादव ने इसको लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा किया था. अब योगेंद्र के समर्थन में उनके पूर्व साथी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आ गए हैं.योगेंद्र यादव के समर्थन में आए केजरीवाल, कहा- बदले की राजनीति बंद करे मोदी सरकार

इससे पहले यह सूचना मिली थी कि अस्पताल समूह ने गहने खरीदने के लिए नीरव मोदी की फर्म को नकद भुगतान किया था. हालांकि, स्वराज इंडिया के प्रमुख यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन के अस्पताल पर छापेमारी सिर्फ उन्हें ‘डराने’ और ‘चुप’ कराने के लिए की जा रही है क्योंकि उन्होंने हरियाणा में किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम दिलाने के लिए मुहिम शुरू की है.

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया कि मैं योगेंद्र यादव के घर IT जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर छापे मरवाने की निंदा करता हूं. मोदी सरकार को इस तरह की राजनीति बंद करनी चाहिए.

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को आम आदमी पार्टी से निकाल दिया था, जिसके बाद योगेंद्र लगातार कई मौके पर केजरीवाल की आलोचना करते दिखे हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट भी किया था, जिसे बाद में वापस ले लिया था. इस अलगाव के बाद ये पहली बार ही है जब केजरीवाल इस तरह यादव के समर्थन में आए हैं.

आपको बता दें कि बुधवार को अस्पताल पर हुई कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने बताया कि टैक्स विभाग ने कलावती अस्पताल और कमला नर्सिंग होम, इसके मुख्य साझेदार डॉ. गौतम यादव और अन्य के निवास परिसरों की तलाशी ली. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, तीन परिसरों की तलाशी आयकर विभाग की हरियाणा जांच शाखा की टीमों द्वारा की जा रही है. करीब 40 कर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की. समझा जाता है कि गौतम यादव योंगेंद्र यादव की बहन डॉ. नीलम यादव के बेटे हैं.

E-Paper