पंजाब में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले, 18 दिन में डेढ़ गुना हुई बढ़़ोत्‍तरी

चंडीगढ़, पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्‍य में पिछले 18 दिन में कोरोना के सं‍क्रमण के मामलों में डेढ़ गुना बढ़़ोत्‍तरी हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4957 लोगों की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पाजिटिव आई। एक अप्रैल से 18 अप्रैल तक संक्रमण के मामलों में डेढ़ गुणा बढ़ोतरी हुई है। जहां एक अप्रैल को 3187 मामले सामने आए थे वहीं 18 अप्रैल को यह आंकड़ा 4957 रहा।

इस साल एक दिन में कोरोना के रिकार्ड 4957 केस आए सामने, 68 लोगों की मौत

पंजाब में कोरोना पाजिटिव आए कुल लोगों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है। कुल 300038 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनमें से 257946 मरीजों ने कोरोना को मात दी तो 7902 लोगों की मौत हो गई। जबकि 34190 लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें से 429 मरीजों को आक्सीजन और 48 को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

पंजाब में तीन लाख के पार हुई कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या, 34 हजार सक्रिय केस

सेहत विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान एसएएस नगर (मोहाली) में संक्रमण के सबसे ज्यादा 880, अमृतसर में 742, लुधियाना में 686, जालंधर में 445, पटियाला में 379, बठिंडा में 293, होशियारपुर में 268, फाजिल्का में 173, मुक्तसर में 170, पठानकोट में 128, मानसा में 117, रूपनगर में 107 और गुरदासपुर में 104 नए मामले सामने आए। वहीं, अमृतसर में 11, गुरदासपुर में नौ, पटियाला में सात, रूपनगर में छह, लुधियाना व मोहाली में पांच-पांच, जालंधर में चार, तरनतारन, फाजिल्का व कपूरथला में तीन-तीन, बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब व होशियारपुर में दो-दो और बठिंडा, मानसा, मोगा व पठानकोट में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।

69733 को लगा टीका

राज्य में रविवार को 69733 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें से 63119 को वैक्सीन की पहली और 6614 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। 24 घंटे में 3141 लोगों ने कोरोना को मात भी दी।

लुधियाना के दो इलाकों में लगा लाकडाउन

लुधियाना में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुगरी इलाके में अर्बन एस्टेट फेज एक और दो में रविवार रात नौ बजे से पूर्ण लाकडाउन लगा दिया गया है। डीसी वरिंदर शर्मा के अनुसार इन इलाकों में कोरोना के मामले अचानक बढ़ गए हैं। इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है।

E-Paper