समस्तीपुर में 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से दुकानदार की झुलस मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

समस्तीपुर, मुफस्सिल थानाक्षेत्र के चांदोपट्टी स्थित बम्मा फैक्ट्री के निकट 11 हजार वोल्ट बिजली के धारा प्रवाहित टूटे तार में झुलस कर 45 वर्षीय एक दुकानदार की मौत। मृतक की पहचान गांव के 05 निवासी अशोक साह के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर-ताजपुर मार्ग में बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर दलबल के साथ स्थानीय पुलिस व विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ग्रामीण अबू खालिद ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। सहायक अभियंता ने आश्रितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। चांदोपट्टी के अशोक साह ने बम्मा फैैक्ट्री के निकट चाय नाश्ते की अपनी दुकान खोल रखी थी।

 हर रोज की तरह शनिवार अहले सुबह दुकान खोलने पहुंचे। दुकान के पास से ही 11 हजार वोल्ट की एक धारा प्रवाहित तार टूट कर नीचे गिरा था। इस ओर उसका ध्यान नहीं गया। टूटे तार में झुलसकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन बंद कराया। इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य मार्ग में बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि विद्युत विभाग की लापरवाही से मौत हुई। आश्रितों को मुआवजे की मांग की। विद्युत अभियंता के आश्वासन बाद जाम समाप्त हुई। इधर, करीब एक घंटे तक जाम के कारण सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। इसके कारण राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। घटना को लेकर मृतक के घर कोहराम मचा है।

E-Paper