
ग्राहकों को Apple के iPhone खरीदने के लिए मोटी रकम देनी होती है। ऐसे में अगर आपका iPhone खो जाए, तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। लेकिन अगर आपका स्मार्टफोन खो जाएं, तो इसमें Google आपकी मदद कर सकता है। दरअसल Google की तरफ से एक नये फीचर का ऐलान किया गया है। Google के इस फीचर का सपोर्ट Google Assistant में दिया जाएगा। मतलब यह फीचर आपके Google Assistant में इनबिल्ट रहेगा, जो आपके खोये iPhone को ढ़ूढऩे में आपकी मदद करेगा। इसकी मदद से ग्राहक अपने खोये स्मार्टफोन की लोकेशन को ढूढ़ सकेंगे। इसमें डिजिटल असिस्टटेंट आपकी मदद करेगा। एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स भी Google Assistant फीचर का लुत्फ उठा सकेंगे।

Google का नया फीचर कैसे करेगा काम
अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपको Google Assistant के फीचर को ऑन करना होगा। इसके बाद अगर आपका स्मार्टफोन खो जाता है, तो Google साउंड की मदद से इसकी जानकारी देगा। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबतिक कुछ इसी तरह की सुविधा Apple की तरफ से अपने Find My System में दी जाती है। यह सुविधा भारत के अपकमिंग iPhone में देखने को मिलेगी। Google Assistant के नये फीचर को स्मार्ट स्पीकर में भी इनेबल्ड किया जा सकेगा। साथ ही iOS बेस्ड Google Home app में Google Assitant की सुविधा मिलेगी। अगर आपका फोन खो जाता है, तो आपको Google Assistant पर Hey Google, Find my Phone बोलना होगा।
इसके बाद यह फीचर ऑन हो जाएगा। इस दौरान Google Home app की तरफ से Apple iPhone पर एक क्रिटिकल अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा। इस अलर्ट के बाद iphone के कुछ ऐप्स लॉक हो सकते हैं। साथ ही फोन में एक स्पेशल नोटिफिकेशन जाएगा, जो डू-नॉट डिस्टर्ब और साइलेंट मोड को हटा देगा। Iphone के ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए Apple से एक स्पेशल अप्रूवल लेना होगा। इसके अलावा Google Assistant ऐप में Assistant Routines जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल सकेगा। Shop Related Products