
संजू सैमसन की एशिया कप 2025 से पहले शानदार फॉर्म जारी है। केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अल्लेप्पे रिप्पल्स के खिलाफ 41 गेंदों में 83 रन बनाए जिसमें 9 छक्के शामिल थे जिसमें एक नो-लुक सिक्स भी था। उनके नो लुक सिक्स की चर्चा काफी हो रही है जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
संजू सैमसन का बल्ला उगल रहा आग
संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में पांच पारियों में चार बार 50 प्लस स्कोर बनाया
संजू सैमसन का नो-लुक सिक्स हुआ वायरल
इस पारी में सैमसन ने 9 छक्के और 2 चौके जड़े। इनमें से एक छक्का बेहद खास रहा, जिसमें उन्होंने नो-लुक शॉट जड़ा। उन्होंने सिर झुकाकर गेंद को बाहर पहुंचाया। यह शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।