अब शिल्पा को आ रही सलमान की याद, खुलेआम कह दिया…

बिग बॉस 11 खत्म हो चुका है लेकिन घर के सदस्य अभी भी पार्टी और मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। बिग बॉस से निकलने के बाद मिली लोकप्रियता को सारे कंटेस्टेंट्स इंज्वॉय कर रहे हैं। शो की विनर शिल्पा शिंदे 105 दिनों के मुश्किल सफर के बाद शो जीतने में कामयाब रहीं। पूरे सीजन के दौरान हमने देखा कि ना केवल घर के बाहर दर्शकों ने बल्कि सलमान खान ने भी शिल्पा शिंदे का सपोर्ट किया।
अब शिल्पा को आ रही सलमान की याद, खुलेआम कह दिया...
E-Paper