गौरी खान ने शाहरुख के साथ की PHOTO इंटरनेट पर शेयर करने की दी इजाजत
बॉलीवुड की फेमस जोड़ी इन दिनों अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. बॉलावुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों के साथ इन दिनों यूरोप में हॉलीडे मना रहे हैं. हाल ही में शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा है कि गौरी खान ने उन्हें साथ वाली फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अनुमति दे दी है. शाहरुख ने शनिवार को ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा, “पत्नी ने साथ में ली हुई तस्वीर को सालों बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अनुमति दी है.”
शाहरुख और गौरी दोनों अपने बच्चों के साथ इन दिनों सोशल मीडिया पर फोटो साझा कर रहे हैं. गौरी खान ने अब्राम और आर्यन की एक तस्वीर साझा की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं शाहरुख ने अपनी बेटी सुहाना के साथ सेल्फी शेयर किया है.
फिल्मों की बात की जाए तो शाहरुख ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ में नजर आएंगे. इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं और इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफऔर अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होने वाली है.