देश के हर युवा को मिलेगा पढ़ाई करने का पूरा अवसर: मैक्सिको के राष्ट्रपति

मैक्सिको के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर ने वादा किया है कि देश के जो भी युवा कॉलेज जाना चाहते हैं, उनकी यह इच्छा पूरी की जाएगी। 

लोपेज ओबराडोर ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि मैक्सिको के सभी युवाओं को अध्ययन का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में नये उच्च विद्यालयों और विश्वविद्यालयों की जरूरत हो सकती है।

मैक्सिको के शिक्षा मंत्री बनने जा रहे एस्टेबान मोक्टेज़ुमा ने कहा कि अगर बजट इजाजत देगा तो सरकार उच्च विद्यालय और विश्वविद्यालय की शिक्षा पूरी करने में छात्रों को मदद देने के लिए उन्हें 126 डॉलर की मासिक छात्रवृत्ति दे सकती है। उन्होंने कहा कि नयी सरकार का करों में इजाफा करने का कोई इरादा नहीं है।

लोपेज ओबराडोर का मानना है कि शिक्षा ही वह रास्ता है जिसके जरिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकता है और इस तरह अपराध में कमी लाई जा सकती है।

E-Paper