
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऐप्स में डार्क मोड फीचर की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। जिसके बाद यूजर्स Google Maps में इस फीचर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब यूजर्स के लिए गुड न्यूज है कि Google Maps के लिए डार्क मोड फीचर रोल आउट कर दिया गया है। हालांकि, इस फीचर को अभी केवल एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए भी इसे रोलआउट करेेगी। बता दें कि डार्क मोड फीचर न केवल यूजर्स की आंखों को ब्राइटनेस से बचाता है, बल्कि स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को भी बढ़ाता है। आइए जानते हैं Google Maps में डार्क मोड फीचर को इनेबल करने का तरीका…

Google Maps में ऐसे करें डार्क मोड फीचर का एक्टिवेट
Google Maps में डार्क मोड फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Maps ओपन करना होगा। यदि डाउनलोड नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर लें।
Google Maps ओपन करने के बाद आपको वहां दाईं ओर दिए गए प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है। जहां कॉन्फिगरेशन लिस्ट शो होगी और उस लिस्ट में से आपको थीम सेटिंग्स पर टैप करना होगा।
थीम सेटिंग्स पर टैप करते ही आपको तीन विकल्प ओपन होंगे उनमें से आपको डार्क मोड पर टैप करना होगा। टैप करते ही डार्क मोड फीचर आपके Google Maps में एक्टिव हो जाएगा और आपको डार्क मोड में नजर आने लगेगा। आप चाहें तो बाद में इसे बदल भी सकते हैं।
Google Maps में ऐड हुआ रोड एडिटिंग टूल
बता दें कि Google Maps में हाल ही में यूजर्स की सुविधा के लिए रोड एडिटिंग टूल भी जोड़ा गया है। इस टूल का उपयोग करके यूजर्स मैप को डायरेक्ट अपडेट कर सकते हैं। ये सर्विस 80 से अधिक देशों के लिए उपलब्ध कराई गई है। इसमें यूजर्स मैप्स में किसी रास्ते के गलत नाम को हटाकर खुद ही बदल सकते हैं।