इस खिलाड़ी ने छीनी टीम इंडिया के मुंह से जीत, इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबरी की

एलेक्स हेल्स (58 रन, 41 गेंदे, 4×4, 3×6) की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला 9 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। 

कार्डिफ में इंग्लैंड द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने दो गेंदें शेष रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर डेविड विली ने डीप मिडविकेट की दिशा में विजयी चौका जमाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने पहले ओवर में 14 रन बटोरकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। हालांकि, तीसरे ओवर में उमेश यादव ने जेसन रॉय (15) को क्लीन बोल्ड करके मेजबान टीम को जोरदार झटका दिया। उमेश ने अपने अगले ओवर में जोस बटलर को मिडऑफ पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। स्कोर में अभी 11 रन का ही इजाफा हुआ था कि चहल ने जो रूट (9) को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा दिया।

यहां से एलेक्स हेल्स ने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड की पारी संभाली। हार्दिक पांड्या ने मोर्गन को डीप फाइन लेग पर धवन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। धवन ने दर्शनीय कैच लपका।

फिर जॉनी बेयरस्टो ने 17 गेंदों में दो छक्कों की मदद से तेजतर्रार 28 रन बनाए और हेल्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। भुवनेश्वर कुमार ने बेयरस्टो को फाइन लेग पर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को अहम मौके पर करारा झटका दिया।

दूसरे छोर से गिरते विकेटों का असर हेल्स ने अपने ऊपर नहीं होने दिया और उन्होंने संयम बरतते हुए टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। हेल्स ने भुवी द्वारा किए अंतिम ओवर की पहली गेंद पर लंबा छक्का जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की और इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी। अगली ही गेंद पर उन्होंने चौका जमाकर टीम इंडिया को मैच से बाहर कर दिया। टीम इंडिया की तरफ से उमेश यादव ने सर्वाधिक दो विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।

विराट और धोनी ने टीम इंडिया को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया

इससे पहले विराट कोहली (47) की कप्तानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 148 रन बनाए। एमएस धोनी 32* और हार्दिक पांड्या 12* रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत जैक बॉल ने बिगाड़ी। उन्होंने रोहित शर्मा (6) को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराकर टी-20 इंटरनेशनल करियर में अपना डेब्यू विकेट लिया। बॉल ने शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर रोहित पुल शॉट खेलने गए, लेकिन उनका टाइमिंग अच्छा नहीं रहा। लिहाजा गेंद हवा में गई और विकेटकीपर ने आसान कैच लपक लिया।इसके बाद लियाम प्लंकेट ने पारी के पांचवें ओवर में टीम इंडिया को दो करारे झटके दिए। ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर धवन (10) रनआउट हो गए। तीन गेंद के बाद प्लंकेट ने पिछले मैच के शतकवीर केएल राहुल (6) को क्लीन बोल्ड कर दिया।

22 रन के स्कोर पर तीन विकेट की खराब स्थिति में कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना (27) टीम इंडिया के संकटमोचक बने। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। रैना-कोहली की जोड़ी खतरनाक होती, इससे पहले ही इंग्लिश स्पिनर ने जादू बिखेरते हुए टीम इंडिया को तगड़ा झटका दे दिया। आदिल राशिद ने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाने वाले रैना को स्टंपिंग करा दिया।

फिर कोहली ने एमएस धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े और टीम इंडिया को 100 रन के पार लगाया। कोहली अपने अर्धशतक से जब 3 रन दूर थे, तब डेविड विली ने उन्हें फाइन लेग पर जो रूट के हाथों कैच आउट करा दिया। उन्होंने 38 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। 

टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में एमएस धोनी का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने 24 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ छठे विकेट के लिए 37 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने अंतिम ओवर में 22 रन बटोरे।

इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली और लियाम प्लंकेट ने किफायती गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 18 व 17 रन देकर एक-एक विकेट झटका। इसके अलावा जैक बॉल और आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमें इस प्रकार हैंः

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और उमेश यादव।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जैक बॉल।

E-Paper