
Motorola ने अपने बजट स्मार्टफोन Moto G10 Power को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था, जिसे आज यानि 16 मार्च 2021 को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से आज दोपहर 12 से खरीद पाएंगे। यह Moto G9 Power का अपग्रेड मॉडल है, जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। फोन में 6,000mAh बैटरी दी गई है। Moto G10 Power सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन ऑरोरा ग्रे और ब्रीज़ ब्लू में आता है।

डिस्काउंट ऑफर
Moto G10 Power को HDFC कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट कार्ड पर भी 10 फीसदी की छूट मिलेगी। फोन को 1,667 रुपये की प्रतिमाह की ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। साथ ही फोन की खरीद पर 9,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Moto G10 Power स्पेसिफिकेशन्स
Moto G10 Power स्मार्टफोन में ड्यूल सिम (नैनो) कनेक्टिविटी दी गई है। फोन एंड्राइड 11 पर काम करता है। Moto G10 Power में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,600 x720 पिक्सल होगा। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Moto G10 Power में ऑक्टा-कोर Snapdragon 460 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। फोटो और वीडियो के लिए Moto G10 Power में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन IP52 वाटर रिपेलेंट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VOLTE, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में FM रेडियो भी मिलता है। Moto G10 Power का डायमेंशन 75.7×165.2×9.19mm और वज़न 220 ग्राम है।