डोकलाम विवाद के बाद पहली बार भारत दौरे पर भारत आये चीनी सैन्य अधिकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बुहान में हुई बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को बेहतर बनाने के लिए चीन की सेना का एक प्रतिनिधि मंडल भारत दौरे पर है.

डोकलाम विवाद के बाद पहली बार चीन के 10 वरिष्ठ सैन्य अफसरों के दल ने पश्चिम बंगाल के सुकना पहुंचकर अपने समकक्षों से 33 कोर के मुख्यालय में मुलाकात की. इस दौरान दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति और सौहार्द बढ़ाने पर बातचीत की.

बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी दोनों देशों के बीच हैंड इन हैंड मिलिट्री अभ्यास प्रस्तावित है, जो डोकलाम विवाद के बाद स्थगित हो गई थी. चीनी सैन्य प्रतिनिधि मंडल इस्टर्न कमांड का भी दौरा करेगी. चीनी सैन्य अधिकारियों का यह 2 जुलाई से लेकर 6 जुलाई तक जारी रहेगा.

E-Paper