बोरिंग गाड़ी सटा हाई वोल्टेज तार से, करंट लगने से चालक-खलासी की हुई मौत

रांची के पंडरा इलाके में सोमवार को एक बड़ा हादसा सामने आया। करंट की चपेट में आने से बोरिंग गाड़ी के चालक और खलासी की मौत हो गई। चालक का नाम अशोक कुमार है, वह आंध्रप्रदेश का रहने वाला है। जबकि खलासी का नाम साहेब सिंह हैं। वह बिहार के कैमुर जिले के भभुवा का रहने वाला है।दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।दोनों ड्राइविंग केबिन में बैठे थे। जबकि बोरिंग गाड़ी में पीछे पाइप की ओर बैठा मनोज कुमार सड़क किनारे जा गिरा, इससे वह बाल-बाल बच गया।उसे केवल चोट लगी है।

जानकारी के अनुसार बोरिंग के लिए पंडरा से बनहोरा की ओर बोरिंग गाड़ी जा रही थी। उस गाड़ी को अशोक चला रहा था। जबकि साहेब सिंह बगल में बैठा था।पीछे पाइप व मशीनरी इलाके में मनोज बैठा था। गाड़ी जैसे संता थॉमस स्कूल वाली मैदान के पास पहुंची, वहां से गुजरी हाईवोल्टेज तार से सट गया। इससे पूरे गाड़ी में बिजली की करंट दौड़ पड़ी। जबतक चालक खलासी गेट खोलकर बाहर आते, दोनों को बिजली का झटका लगा और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गया।

पीछे से आ रही बोरिंग की छोटी गाड़ी में बैठे मजदूर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगों और ठेकेदारों ने पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी। इसके बाद बिजली कटवाया गया। मौके पर पुलिस पहुंची और गाड़ी को साइड करवाया गया। तबतक चालक खलासी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। आज शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव दोनों का पैतृक गांव भिजवाया जाएगा।

E-Paper