इंग्लैंड को क्रिकेट ने किया निराश तो फुटबॉल ने बनाया सुपरस्टार
इंग्लैंड के लिए मंगलवार का दिन बहुत अहम था। विश्व के दो सबसे चहेते खेलों फुटबॉल और क्रिकेट में उसकी टीमें हिस्सा ले रही थी। इंग्लैंड फैंस का ध्यान दो जगह बंटा हुआ था। उन्हें दोनों ही जगह से किसी करिश्में की उम्मीद थी। मगर टीमों ने अपने फैंस की धड़कने तेज कर दी। आलम यह था कि फैंस की निराशा उनके चेहरे पर स्पष्ट नजर आ रही थी।
इंग्लैंड फैंस के लिए हालांकि, यह दिन 50-50 जैसा हो गया क्योंकि उसे एक जगह से खुशी मिली तो दूसरी जगह से घनघोर निराशा। फीफा विश्व कप 2018 में इंग्लैंड ने सांस थाम देने वाले मैच में कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में मात दी, लेकिन क्रिकेट में कहानी बिलकुल इसके विपरीत रही। इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने घुटने टेक दिए और पहले टी-20 में करारी शिकस्त झेली।
एक तरफ इंग्लैंड ने मंगलवार को फीफा विश्व कप के प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मॉस्को के स्पार्टक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने कोलंबिया को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हराया।
दोनों टीमों के बीच पहले हाफ का खेल गोलरहित रहा। दूसरे हाफ के 57वें मिनट में इंग्लैंड की तरफ से कप्तान हेरी केन ने पेनल्टी गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। वहीं, दूसरे हाफ के आखिरी क्षणों में यैरी मीना (90+3′) में शानदार गोल दागकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया।
बता दें कि फुलटाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। इसके बाद नतीजा के लिए एक्सट्रा टाइम का खेल कराया गया। 30 मिनट तक खेले गए इस मुकाबले में भी कोई नतीजा सामने नहीं आया तो फिर यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया, जहां इंग्लैंड ने कोलंबिया को 4-3 से हराकर फीफा विश्व कप 2018 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
वहीं, दूसरी तरफ क्रिकेट में केएल राहुल (101*) और कुलदीप यादव (5 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने मंगलवार को पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को कार्डिफ में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 10 गेंदें शेष रहते दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।