छत्तीसगढ़: 33 केवी लाइन के खंबे से टकराकर पलटी मालवाहक, टला बड़ा हादसा

शुक्रवार की रात रायपुर से लगे सारागांव-सिलयारी मार्ग पर अनियंत्रित मालवाहक 33 केवी विद्युत पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल के दो टुकड़े हो गए और मालवाहक वाहन वहीं पलट गया। ऊपर हाईटेंशन तार झूलते रहे और किसी तरह चालक परिचालक सकुशल बाहर निकल आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात सारागांव से सिलयारी जाने वाले मार्ग पर वन विभाग के समीप मालवाहक क्रमांक CG 11 AV 5227 रायपुर से जांजगीर चांपा जाते समय अनियंत्रित हो गया।

इसके बाद वह 33 केवी के विद्युत खम्भे से टकरा गया और पलट गया। हादसे में खम्भा दो टुकड़ों में टूट गया और हाई टेंशन तार वाहन के ऊपर झूलने लगे। किसी तरह चालक और परिचालक ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

ठप्प हुई विद्युत आपूर्ति

इस घटना के बाद सारागांव क्षेत्र की लाइन बंद हो गई एक बड़ी दुर्घटना टल गई। चालक परिचालक को कोई चोट नहीं आई है। माल वाहक के चालक ने बताया कि अचानक गाड़ी का पिछला टायर पंचर हो जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी और इसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। घटना की जानकारी मिलते ही सारागांव के विद्युत विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर विद्युत सुधार करने में जुट गए।

E-Paper