रघुवर सरकार का कट आफ डेट 1985 को नहीं मानेंगे, स्थानीयता का आधार 1932 का खतियान ही होगा: सीता सोरेन

झामुमो महासचिव सह जामा की विधायक सीता सोरेन ने स्पष्ट कहा है कि स्थानीयता को लेकर रघुवर सरकार का कट आफ डेट 1985 को नहीं मानेंगे। स्थानीयता का आधार 1932 का खतियान ही होगा। सीता सोरेन ने मंगलवार को झामुमो मुख्यालय में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने कई जनविरोधी फैसले लिए थे। हेमंत सरकार में स्थानीय लोगों को 25 करोड़ रुपए तक का टेंडर मिलेगा। नौकरी देने की दिशा में भी सरकार काम कर रही है।

सीता सोरेन ने इस दौरान विभिन्न स्तरों से मिली शिकायतों के आधार पर लोहरदगा जिला झामुमो के अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि तीन साल से भंग रांची महानगर कमेटी का पूर्ण गठन जल्द कर लिया जाएगा। जनता दरबार में आईं समस्याओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित मामलों को लेकर लोग जनता दरबार में पहुंच रहे हैं। बीडीओ-सीओ ऐसे मामलों को लंबित रखते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मेल से मिली धमकी पर उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है। इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

E-Paper