ये हैं साल 2021 के लेटेस्ट बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार रुपये से है कम

अगर आप 20,000 रुपये से कम कीमत में एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो मौजूदा वक्त में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कई सारे विकल्प मौजूद हैं, जो शानदार प्रोसेसर के साथ दमदार कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इस लिस्ट में Xiaomi, Poco, Samsung, Infinix जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। इसमें अधिकतम 6000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP क्वाड कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। ऐसे में ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से फोन को चुनाव कर सकते हैं।

Poco X3 

  • कीमत – 15,999 रुपये

Poco X3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है, जो 2340×1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश्ड रेड को सपोर्ट करेगी। Poco X3 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ आएगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो POCO X3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP होगा। इसके अलावा 13MP वाला 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP टेलीमाइक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा। वही फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP इन-स्क्रीन कैमरा दिया गया है। Poco X3 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W MMT फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

Realme 6 Pro

  • कीमत – 17,999 रुपये

Realme 6 Pro में 6.6 इंच का फुल एचडी+ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 1080×2400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह octa-core Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है और एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। Realme 6 Pro में यूजर्स को फोटोग्राफी के लिए क्वाड​ रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर, 12MP का टेलिफोटो लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में ड्यूल पंच होल कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का है जबकि 8MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी दी गई है।

Realme 7 Pro

  • कीमत – 19,999 रुपये

Realme 7 Pro में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें दी गई स्टोरेज को एक्सपेंड करने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। Realme 7 Pro में यूजर्स को चार रियर कैमरे और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन 48MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 32MP का है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।

Samsung Galaxy M31s

  • कीमत – 19,499 रुपये

Samsung Galaxy M31s में 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो ये Exynos 9611 SoC पर रन करता है जो 8GB तक RAM को सपोर्ट करता है। फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। फोन में USB Type C चार्जिंग फीचर 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो और 5MP का सेंसर दिया गया है। घसेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 9 Pro Max

  • कीमत – 15,999 रुपये

Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,020mAh की बैटरी दी गई है।

E-Paper