HTC Desire 21 Pro 5G हुआ लाॅन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नए साल के दस्तक देते ही कई स्मार्टफोन अभी तक बाजार में लाॅन्च किए जा चुके हैं। वहीं अब HTC ने भी इस साल का अपना पहला स्मार्टफोन HTC Desire 21 Pro 5G को लाॅन्च किया गया है। मिड बजट सेगमेंट में लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 5000mAh की दमदार बैटरी और 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से….

HTC Desire 21 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन को फिलहाल ताइवान में लाॅन्च किया गया है और इसकी कीमत TWD$11,990 यानि करीब 31,300 रुपये है। ताइवान में यह स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है और 21 जनवरी से इसकी सेल शुरू होगी। हालांकि, कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस स्मार्टफोन के लाॅन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

HTC Desire 21 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

HTC Desire 21 Pro 5G में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। फोन में फ्रंट कैमरे के लिए पंच होल डिस्प्ले की सुविधा दी गई है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 690 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8 रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइका्रेएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए HTC Desire 21 Pro 5G में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं फोन में वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

 

E-Paper