SSC जेई फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, 1840 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जेई अंतिम परिणाम का ऐलान कर दिया है। परिणाम उन उम्मीदवारों के लिए घोषित किया गया है जो कि 11 सितंबर को डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में सम्मिलित हुए थे। इसके बारे में विस्तृत ढंग से अंकों को 13 जनवरी को ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।

13 जनवरी से चेक कर पाएंगे अंक:
उम्मीदवार अपने अंकों का विवरण 13 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक देख पाएंगे। उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर तथा पंजीकृत पासवर्ड के माध्यम से अपने अंकों को देख पाएंगे। आयोग द्वारा सेकेंड पेपर में तय किए गए कट-ऑफ के आधार पर सिविल इंजीनियरिंग में 3800 उम्मीदवारों तथा इलेक्ट्रिकल/मेकैनिकल इंजीनियरिंग के लिए 883 उम्मीदवारों ने डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए क्वालीफाई किया था। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात् 1840 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से नियुक्ति दी जाएगी।

ऐसे चेक करें परिणाम:
– सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल – www.ssc.nic.in – पर जाएं।

– होमपेज पर परिणाम से जुड़ी लिंक पर क्लिक करें।

– अब परीक्षा वाली श्रेणी में एसएससी जेई वाले विकल्प को चुनिए।

– अब एसएससी जेई 2018 परिणाम को क्लिक करिए।

– परिणाम को चेक करके इसे भविष्य के संभाल कर रख लें।

E-Paper