सीरिया में रातों रात हुए हमले, घर छोड़कर भागे लोग

सीरिया ने दक्षिणी शहर डारा के विद्रोहियों के कब्जे वाले हिस्सों पर रॉकेट और बम से रातभर हमले किए. इससे घबराए लोगों को घर-बार छोड़कर भागना पड़ा. सरकारी बलों ने इसी नाम के एक बड़े प्रांत में लगभग एक हफ्ते तक बमबारी की थी.

ब्रिटेन स्थित सीरियाई आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि शासन के हेलिकॉप्टरों ने इस साल पहली बार डारा शहर के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में बैरल बम गिराए. मीडिया खबरों के मुताबिक भारी बमबारी से भयभीत लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए. उन्होंने शहर के बाहरी इलाकों में शरण ली है.

राष्ट्रपति बशर असद के बल मंगलवार से डारा के पूर्वी क्षेत्र पर बमबारी कर रहे हैं जबकि सहयोगी रूस ने इस साल पहली बार यहां बमबारी की. ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सोमवार सुबह रूस और सीरियाई शासन ने पूर्वी क्षेत्र के गांवों और कस्बों में बम बरसाए. हिंसा में तेजी आने के बाद से हफ्तेभर के भीतर 28 नागरिक मारे गए. ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि डारा के पूर्वी इलाके में 17,000 से अधिक ज्यादा नागरिक विस्थापित हुए हैं.

E-Paper