Oppo Reno 5 Pro 5G भारत में इस तारीख को होगा लाॅन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Oppo ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि Oppo Reno 5 Pro 5G भारतीय बाजार में 18 जनवरी को लाॅन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ई-काॅमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। Flipkart पर अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए एक डेडिकेटेड पेज सेट किया गया है जहां यह नोटिफाई मी आॅप्शन के साथ लिस्ट है। बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में चीन में लाॅन्च कर चुकी हैै। जिसके बाद से भारतीय यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहेे हैं।

कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी एक पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया है कि Oppo Reno 5 Pro 5G भारत में 18 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे लाॅन्च किया जाएगा। साथ ही पोस्ट में यह भी लिखा है कि Oppo Reno 5 Pro 5G में यूजर्स को 5जी कनेक्टिविटी, शानदार वीडियोग्राफी और बेहतरीन फीचर्स की सुविधा मिलेगी।

Oppo Reno 5 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 5 Pro 5G को चीन में पहले ही लाॅन्च किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मौजूद है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और 90Hz से लेकर 120Hz तक रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Oppo Reno 5 Pro 5G में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। यह एंड्राइड 11 के साथ कलरओएस 11.1 पर आधारित है। पावर बैकअप के लिए इसमें 65W सुपर फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4350mAh की बैटरी दी गई है। Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का मोनो पोट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

E-Paper