झारखंड: शिक्षा विभाग का स्कूलों को फरमान, एक दिन में एक से ज्यादा शिक्षकों ना दें छुट्टी

सरकारी स्कूलों में पहले से ही शिक्षकों की कमी है। ऐसे में पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। इसलिए विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह 1 दिन में एक से अधिक शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश नहीं देंगे। ऐसे में स्कूल में पठन-पाठन कार्य प्रभावित होता है। जिससे छात्रों को परेशानी होती है। कोरोनावायरस महामारी के कारण पहले से ही कक्षाएं प्रभावित हुई है।

वही प्रधान शिक्षक को निर्देश दिया गया है कि उनके अवकाश के जाने पर वह अपना प्रभार वरीयता क्रम के आधार पर वरिष्ठ शिक्षक को देकर जाएंगे। इसके अतिरिक्त किसी और को प्रभाव नहीं देंगे। इस सिलसिले में किसी भी शिक्षक को लापरवाही ना बरतने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को कार्यवाही के दायरे में लाया जाएगा।

 

E-Paper