जालंधर में बारिश की बौछारें बढ़ी और ठिठुरन, ठंड बढ़ने से बाजारों में छाने लगा सन्नाटा

शनिवार को सुबह हल्की बूंदाबांदी होने के साथ आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर को बारिश की बौछारें पड़ी और ठिठुरन भी बढ़ने लगी। इसकी वजह से लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए। वहीं बारिश की वजह से बाजारों में भी सन्नाटा छाने लगा।

दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। शनिवार होने के बावजूद दुकानदारों को मंदी झेलनी पड़ी। इसके अलावा हल्की बूंदाबांदी के चलते बाजारों में कीचड़ होने की वजह से वहां से गुजरने वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

24 घंटे बाद ओरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत दिन भर आसमान में बादल छाए रहने तथा बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है। इस बारे में मौसम विभाग के डायरेक्टर डा. सुरिदंर पाल बताते है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंड में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत के मैदानी इलाके प्रभावित हो रहे है। यह दौर आने वाले कई दिनों तक यथावत रहेगा।

E-Paper