2021 में इंडियन मार्केट में कई शानदार 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन भी होंगे लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नए साल 2021 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कुछ शानदार स्मार्टफोन दस्तक देने जा रहे हैं, जो लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएंगे। साथ ही दमदार बैटरी लाइफ के साथ आएंगे। इन स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया जाएगा। साल 2021 में भारतीय मार्केट में कई शानदार 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन भी लॉन्च होंगे। जनवरी 2021 में जिन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होगी, उसमें Samsung Galaxy S21 सीरीज, Xiaomi Mi 10i जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं।

Samsung Galaxy S21 

  • लॉन्चिंग डेट – 14 जनवरी
  • संभावित कीमत –  75,000 रुपये से लेकर 1.37 लाख रुपये

संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy S21 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra को लॉन्च किया जा सकता है। Samsung Galaxy S21 Ultra आने वाली Galaxy S सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा। इस फोन में 108MP का मेन कैमरा सेंसर होगा। इसके अलवा इसमें 10MP रेजोल्यूशन, 1.22mm पिक्सल एजेस लेंथ, OIS और 1/3.24 इंच सेंसर साइज़ के साथ दो ज़ूम लेंस मौजूद होंगे। एक ज़ूम लेंस में 35 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू और दूसरे में 10 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू मिलेगा। इसमें 12GB रैम और 5000mAh की बैटरी है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित हो सकता है। इसमें दो नैनो सिम का स्लॉट होगा। इसकी डिस्प्ले 6.8 इंच का होगा। यह फोन Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। Samsung One UI 3.1 पर काम करेगा। इसमें डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट मिलेगा। फोन में 6.8 इंच (1,440×3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी O डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 515 ppi पिक्सल डेंसिटी दी जाएगी। Samsung Galaxy S21 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन मिलेगा। Samsung Galaxy S21 अल्ट्रा का यूरोपियन मॉडल Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है, वहीं यूएस मॉडल में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Xiaomi Mi 1Oi

  • लॉन्चिंग डेट – 5 जनवरी
  • संभावित कीमत – करीब 15,000 रुपये

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन Redmi Note 0 Pro 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा। Mi 10i स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी प्लस LCD स्क्रीन दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 120Hz रिफ्रेश्ड रेट होगा। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसमें octa-core Qualcomm Snapdragon 750G SoC का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही Adreno 619 GPU के साथ आएगा। फोन 108MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 120° फील्ड ऑफ व्यू, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रों लेंस का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन 4,820mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा, जो 33W फास्ट चार्जर के साथ आएगा।

Realme X7

  • लॉन्चिंग डेट – 22 जनवरी
  • संभावित कीमत – 20,000 रुपये

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

नई Realme X7 सीरीज को भारत और यूरोप में जनवरी में लॉन्च होगी। यह 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन सीरीज होगी। यह ड्यूल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन होगा। इसमें octa-core Dimensity 800U SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 6.4 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा। अगर स्टोरेज की बात करें, तो फोन Realme X7 स्मार्टफोन 8 GB रैम और 128 GB एक्सटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। वही X7 Pro में 256 GB स्टोरेज मिल सकता है। Realme X7 स्मार्टफोन 4,300 mAh बैटरी के साथ आएगा। वहीं Realme X7 Pro में 4,500 mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। Realme X7 सीरीज के स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरे का सपोर्ट मिलेगा, जिसका अपर्चर f/1.8 होगा। Realme X7 और X7 Pro में 2MP मैक्रों सेंसर का सपोर्ट दिया जा सकता है।

Lava   

  • लॉन्चिंग डेट – 7 जनवरी
  • संभावित कीमत – 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपये

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने कंफर्म किया है कि 7 जनवरी को कंपनी चार नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कर सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नही किया गया है। लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि lava के अपकमिंग स्मार्टफोन एंड्राइड Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले होंगे।  फोन में प्रोसेसर के तौर पर Unisoc SC9863A SoC चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा रियर पैनल पर 13MP और 2MP का ड्यूल  कैमरा सेटअप मिलेगा। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है।

 

E-Paper