
टेक कंपनी Sony ने लेटेस्ट गेमिंग कंसोल PlayStation 5 की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। PlayStation 5 गेमिंग कंसोल को 2 फरवरी 2021 के दिन पेश किया जाएगा। वहीं, इस गेमिंग कंसोल की प्री-बुकिंग 12 जनवरी 2021 से शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी ने प्लेस्टेशन 5 को सबसे पहले अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था।
PlayStation 5 का लॉन्चिंग इवेंट
PlayStation 5 गेमिंग कंसोल का लॉन्चिंग कार्यक्रम 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। वहीं, इस डिवाइस को 12 जनवरी से अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल गेम द शॉप और कंपनी के आधिकारिक स्टोर से प्री-बुक किया जा सकेगा।
— PlayStation India (@PlayStationIN) January 1, 2021
PlayStation 5 की कीमत
PlayStation 5 के डिजिटल एडिशन की कीमत 39,990 रुपये और स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 49,990 रुपये है।
PS5 की स्पेसिफिकेशन
सोनी ने PS5 गेमिंग कंसोल में 8-कोर AMD Zen 2 सीपीयू दिया है। इस साथ ही डिवाइस में 825GB की सॉलिड-स्टेट ड्राइव यानी SSD और 16GB की सिस्टम मेमोरी दी गई है। इसके अलावा यह गेमिंग कंसोल रियल-टाइम रे ट्रेसिंग के साथ 4K और 8K ग्राफिक्स को सपोर्ट करता है।
कंपनी ने PS5 गेमिंग कंसोल में बेहतर साउंड के लिए 3D tempest ऑडियो सिस्टम दिया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो PS5 का ऑप्टिकल ड्राइव वेरिएंट 4K Blu-Ray डिस्क गेम को सपोर्ट करता है, जबकि यूजर्स डिजिटल वेरिएंट के यूजर्स प्लेस्टेशन स्टोर से गेम डाउनलोड करके ही खेल सकते हैं। यह वेरिएंट 4K Blu-Ray डिस्क सपोर्ट नहीं करता है, क्योंकि इसमें ऑप्टिकल ड्राइव नहीं दी गई है।
Spider-Man: Miles Morales
Insomniac निर्मित Spider-Man: Miles Morales गेम पिछले साल लॉन्च हुआ था। इस ब्रांड न्यू स्पाइरमैन गेम को PlayStation5 के लिए विकसित किया गया है। पॉपुलर Marvel सुपरहीरो गेम ‘Spiderman: Into the Spider-verse’ पहले भी काफी हिट रहा था। इसके अलावा Assassin’s Creed Valhalla, Demon’s Souls, Call of Duty: Black Ops Cold War और Marvel’s Avengers जैसे शानदार गेम को PS5 के लिए पेश किया गया है।