कामरेड राजा बहुगुणा ने कहा तटबंध बनाने के नाम पर भ्रमित कर रही सरकार

बिंदुखत्ता, नैनीताल : भाकपा माले की बिंदुखत्ता एरिया कमेटी की बैठक लेते हुए राज्य प्रभारी कामरेड राजा बहुगुणा ने कहा कि राज्य सरकार हाथी कारीडोर क्षेत्र में चैनल बनाने की बात कहकर ग्रामीणों को भ्रमित कर रही है, जबकि बरसात आने को है और अभी तक चैनल बनाने की कार्यवाही शुरु भी नहीं हुई। 

जिला सचिव कैलाश पांडेय ने कहा कि सरकार कह रही है कि गौला नदी में हाथी कॉरिडोर में चैनल बनाने के लिए खनन की अनुमति मिल गई है, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। बैठक में निर्णय लिया गया कि गौला नदी के तटबंध के मुद्दे पर जल्द ही गौला किनारे के गावों में पदयात्रा निकाली जाएगी। बैठक में ललित मटियाली, विमला रौथाण, राजेंद्र शाह, कमल जोशी, गोविंद जीना, राजेंद्र शाह, पुष्कर दुबड़िया, स्वरूप सिंह दानु, नैन सिंह कोरंगा, आनंद सिंह आदि लोग मौजूद थे।

E-Paper