Samsung Galaxy M12 की जल्द होगी लॉन्चिंग, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन का भारत में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो गया है। ऐसे में उम्मीद है कि फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। Galaxy M12 लॉन्चिंग से पहले कई बेंचमार्क वेबसाइट और सर्टिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरा है। साथ ही फोन को Samsung India की वेबसाइट के सपॉर्ट पेज पर मॉडल नंबर SM-F127G/DS के साथ लिस्ट किया गया है। ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। फोन का उत्पादन नोएडा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में होगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy M12 एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा, जिसमें बड़ी बैटरी दी जाएगी। हालांकि फोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर फिलहाल ऑफिशियली ऐलान नही किया गया है। लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Galaxy M12 इसी साल जून में लॉन्च Galaxy M11 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। Galaxy M11 की 5000mAh बैटरी की जगह Galaxy M12 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी जाएगी

संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट डिस्प्ले सपोर्ट दिया जा सकता है। हालांकि कुछ लीक रिपोर्ट्स में फोन में नॉच डिस्प्ले होने का दावा किया गया है। फोन के बैक में फोटोग्राफी के लिए स्क्वॉयर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। बैक पैनल पर ही सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। वही कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में Exynos 850 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कंपनी फोन को 3GB रैम सपोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है। यह फोन लेटेस्ट एंड्राइड 11 के साथ आएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung का नया मोबाइल ब्लूटूथ 5.0 और 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई सपोर्ट के साथ आएगा। एक अन्य लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Galax M12 स्मार्टफोन को भारत में Galaxy F12 के नाम से लॉन्च करने की तैयारी है।

E-Paper