आरपीएफ जवानों ने मां सहित 6 साल की बच्ची को बचाया, जानें पूरी बात

मुंबईः सुबह लगभग 10 बजकर 35 पर 29 वर्षीय महिला रिजबान सफद खान अपनी 6 वर्षीय बेटी उम्मबीबा ख़ान के साथ मुम्ब्रा स्टेशन पर मुंबई जाने के लिए ट्रेन  में सवार हुई, लेकिन ट्रेन उसी समय शुरू हो गई, जिसकी वजह से महिला अपना संतुलन खो बैठी और ट्रेन में सवार होते हुए नीचे गिरने लगी। उसी समय स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवानों ने ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर रही महिला को बचा लिया।

इस बीच सबसे हैरानी वाली बात ये है कि बच्ची ट्रेन पर चढ़ चुकी थी और जब बच्ची ने देखा कि उसकी मां ट्रेन से गिरने लगी है, तो वह निराश होकर जोर से चिल्लाई और चलती ट्रेन से कूदने की कोशिश की। 

उसी समय ड्यूटी पर दौरान महिला कर्मचारी अनुराधा पगोते ने बच्चे को सांत्वना देते हुए तुरंत कार्रवाई की ताकि बच्ची  ट्रेन से न कुदे एलसीटी ने अपनी जान की परवाह किए बिना चलती ट्रेन में चढ़कर लड़की की देखभाल की, जिसे बाद मे रोका गया और कोई निराश लड़की के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं घटी इस तरह, माँ और उसकी 6 साल की बेटी दोनों की जान बचाते हुए, RPF मुम्ब्रा ने एक-दूसरे के साथ मिलकर एक सराहनीय काम किया।

E-Paper