यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! कोहरे के कारण आज से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, यहां लें पूरी जानकारी…

यूपी। कोहरे की वजह से ट्रेनों का निरस्तीकरण, फेरे घटाने और कुछ स्टेशनों पर आंशिक निरस्तीकरण 16 दिसंबर से लागू होगा। इसलिए अपनी यात्रा के संबंध में जानकारी जुटाकर ही घर से निकलें। निरस्त की गई ट्रेनों में टिकट बुक करा चुके लोगों को पूरा पैसा रिफंड होगा।

ये 16 ट्रेनें आज और कल से हो जाएंगी बंद-

लखनऊ-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस (02179/02180), कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (02549/02550), अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (05483/05484) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक नहीं चलेगी। सीतामढ़ी से आनंदविहार टर्मिनल के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस (04005/04006) 16 दिसंबर से 2 फरवरी-2021 तक निरस्त रहेगी। अहमदाबाद-पटना क्लोन ट्रेन (09447) 16, 23 व 30 दिसंबर, आनंद विहार-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन (04056) 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसंबर व एक जनवरी-2021 को नहीं चलेगी। वहीं, मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (03483/03484 और 03413/03414) 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (02987/02988) का संचालन 17 से 31 जनवरी तक बंद रहेगा।

इन ट्रेनों के फेरे घटे-

रेलवे ने कुछ ट्रेनों के फेरे भी घटाए हैं। ये ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से उस दिन नहीं चलेंगी। राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस (02393) हर बुधवार को और वापसी में ट्रेन नंबर (02394) गुरुवार को नई दिल्ली से 16 दिसंबर से 28 जनवरी तक नहीं चलेगी। जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (02561) गुरुवार को और वापसी में यह ट्रेन (02562) शुक्रवार को 18 से 29 जनवरी के बीच नहीं चलेगी। गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (02571) हर बुधवार और रविवार को और वापसी में यह ट्रेन (02572) हर सोमवार और गुरुवार को 17 दिसंबर से एक फरवरी तक नहीं चलेगी। सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (02553) हर मंगलवार और वापसी में यह ट्रेन (02554) हर बुधवार को 22 दिसंबर से 27 जनवरी तक नहीं चलेगी।

आज से कानपुर नहीं आएगी चौरी-चौरा-

गोरखपुर से कानपुर के अनवरगंज रेलवे स्टेशन तक चलने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर और अनवरगंज नहीं आएगी।

कल से रिवर्स शताब्दी भी नियमित नहीं-

कानपुर से नई दिल्ली के बीच रविवार छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलने वाली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस 16 दिसंबर को चलने के बाद रोज एक दिन का रेस्ट कर चलेगी। यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही चलेगी। 17 दिसंबर से 30 जनवरी तक हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को नहीं चलेगी।

E-Paper