कोरोना वैक्सीन के संग्रहण के लिए पूरी तरह से तैयार है बिहार: अश्विनी चौबे

पटना। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को  बिहार में कोरोना वैक्सीन आम लोगों तक पहुंचाने की तैयारियों का जायजा लिया।

इस संबंध में बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राजकीय अतिथिशाला में हुई बैठक के बाद  चौबे ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को संग्रहण, कोल्ड चेन, जरूरतमंदों को देने के बारे में और इसके लिए पर्याप्त श्रमशक्ति की व्यवस्था के संबंध में बिहार पूरी तरीके से तैयार है।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को और कोरोना वारियर्स को वैक्सीन दी जाएगी जिसमें डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य कर्मचारी शामिल होंगे। इसके लिए डाटा बेस बनाया जा रहा है। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल से जुड़े लोगों को यह दिया जाएगा। कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए 38 जिलों में इसकी व्यवस्था की जा रही है।  

E-Paper