राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला, बिहार में 9 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

बिहार में पंचायत चुनाव नौ चरणों में होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मार्च से मई के बीच त्रिस्तरीय पंचायतों व ग्राम कचहरियों के चुनाव होने की संभावना जताई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों व एसपी को पत्र लिखकर यह जानना चाहा कि आपके क्षेत्र में कितने चरणों में चुनाव हो सकता हैं। 

इसकी जानकारी दो सप्ताह के अंदर आयोग को सौंपी जाए। पंचायत चुनाव में विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ जाएगी, जिसके कारण मतदान कर्मियों और अर्धसैनिक बलों की संख्या भी बढे़गी। 

E-Paper