किसानों के समर्थन में, पटना के गांधी तेजस्वी, मैदान में दे रहे धरना

पटना। देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के सामने धरना देंगे। महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस और वाम दल भी धरने में शामिल होंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि देशभर के किसानों में सरकार के प्रति बड़ी नाराजगी है। हमने किसानों का मुद्दा उठाया। यह वहीं सरकार है जो कह रही थी कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाएगी। भला एमएसपी के बगैर आय कैसे दोगुनी होगी।

वहीं, दूसरी ओर जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वैसे लोगों में शामिल हैं जो अकारण किसी विषय का विरोध करते हैं। कृषि कानून पर उन्हें बोलने का हक नहीं है क्योंकि उनके पिता तो किसानों के पशुओं का चारा ही खा गए थे।

E-Paper