हैदराबाद निकाय चुनाव में, वोटों की गिनती जारी, शुरुआती दौर में बीजेपी को मिली बढ़त

नई दिल्‍ली: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में जबरदस्त उलटफेर हो रहा है। पहली बार यहां बीजेपी का कमल खिलता दिख रहा है। अभी तक के रुझानों में बीजेपी ने जोरदार बढ़त बना ली है। जबकि टीआरएस पीछे छूटती नजर रही है। पहली बार ओवैसी के गढ़ में बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है।

खबर लिखी जाने तक 150 में से करीब 145 सीटों का रूझान आ चुका है, जिसमें बीजेपी 90 सीटों पर आगे है। वहीं सत्तारूढ़ टीआरएस 35 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि ओवैसी की पार्टी MIM ने 18 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। इसके साथ ही कांग्रेस सिर्फ 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।

बीजेपी ने जिस तरह यहां चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी उसका फायदा होता दिख रहा है। 2016 चुनाव में बीजेपी को महज 4 सीटें मिली थीं। इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था, लेकिन ओवैसी के गढ़ में पैर जमाने के लिए बीजेपी ने पहली बार किसी नगर निगम चुनाव में भी सारी ताकत लगा दी।

गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और योगी समेत सभी बड़े नेताओं ने प्रचार किया। आज कौन बाजी मारेगा इसकी तस्वीर दोपहर तक साफ हो जाएगी। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की 150 वॉर्ड पर वोटिंग हुई थी।

ये बीजेपी और AIMIM के बीच है प्रतिष्ठा की लड़ाई है। बता दें कि पिछले चुनाव में TRS को 99, AIMIM को 44 और BJP को सिर्फ 4 सीटें ही मिली थीं।

E-Paper