IND vs AUS 3rd ODI: हरभजन सिंह ने बताया, इस प्लान के तहत टीम इंडिया कर सकती है स्टीव स्मिथ को सस्ते में आउट

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों ही मुकाबलों को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। कैनबेरा में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया इस दौरे की अपनी पहली जीत की तलाश में होगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की निगाहे क्लीन स्वीप पर होंगी। कंगारू टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ लाजवाब फॉर्म में नजर आए हैं और दोनों ही मैचों में शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में अगर तीसरे वनडे में कोहली एंड कंपनी को जीत दर्ज करनी है तो स्मिथ को हर हाल में सस्ते में आउट करना होगा। भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने स्टीव स्मिथ को जल्दी आउट करने का खास प्लान बताया है।

इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘मैं स्टीव स्मिथ को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं। आप जानते हैं, युजवेंद्र चहल या फिर कुलदीप यादव जो उनकी जगह ले सकते हैं। वह एक के पीछे एक गेंदबाजी करते हैं और स्मिथ के आने पर 7 से 8 ओवर लगातार करें। स्टीव स्मिथ वह बल्लेबाज हैं, जिनको बल्ले पर पेस अच्छी लगती है और अगर आप वह निकाल लेंगे, तो कुछ समय पर यह उनका विकेट चटकाने के लिए बढ़िया प्वॉइंट हो सकता है।’

हरभजन ने दोनों वनडे मुकाबलों में काफी महंगे साबित हुए स्पिन गेंदबाज चहल को सलाह देते हुए कहा, ‘मुझे चहल के साथ कुछ भी गलत नहीं लग रहा है। यह कंडिशंस हैं, ऑस्ट्रेलिया की कंडिशंस यूएई से एकदम अलग हैं। जैसे की विराट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अपनी विकेटों को ज्यादा अच्छे से जानती है और वह चहल के खिलाफ चांस ले रहे हैं। तो मेरी चहल को यह सलाह है कि अपने खेल पर कड़ी मेहनत करते रहें और गेंद को हवा में थोड़ी स्लो फेंकने की कोशिश करें और शायद उससे आपको विकेट से थोड़ा टर्न देखने को मिले।’

E-Paper