हो जायें तैयार, सेबी ऑफिसर के 147 पदों के लिए आए 1.4 लाख आवेदन, परीक्षा 17 Jan और 27 Feb को

नई दिल्ली. सिक्युरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया, सेबी की ओर से सेबी ऑफिसर की परीक्षा जनवरी, फरवरी 2021 में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 147 सीनियर अधिकारियों की वैकेंसी को भरने के लिए आयोजित की जाएगी. इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर, 2020 थी. लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम की खबर के मुताबिक इन 147 पदों के लिए 1.4 लाख लोगों ने आवेदन किया है.

पहले और दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा 17 जनवरी और 27 फरवरी को आयोजित की जाएगी. सेबी में ग्रेड-ए के अधिकारियों की भर्ती की जाएगी.

7 मार्च को शुरू हुई थी एप्लीकेशन प्रक्रिया-

इसके लिए एप्लीकेशन की प्रक्रिया 7 मार्च को शुरू हुई थी और इसकी अंतिम तारीख 21 अक्टूबर है. ऑफिसर ग्रेड वन के लिए कुल 147 वैकेंसी को नोटिफाई किया गया है.

चयन प्रक्रिया-

चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाना है. पहले चरण में ऑनलाइन स्क्रीनिंग की प्रक्रिया होगी जिसमें 100-100 अंकों के दो पेपर होंगे. दूसरे चरण में भी एक ऑनलाइन परीक्षा होगी. इसमें भी दो पेपर्स होंगे. ये दोनों पेपर्स भी 100-100 अंकों के होंगे. तीसरा चरण इंटरव्यू होगा. जो कैंडीडेट पहले और दूसरे चरण में सफल होंगे उन्हें तीसरे चरण के लिए यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

पहले फेज़-1 की परीक्षा 12 अप्रैल को होने वाली थी जबकि फेज़-2 की परीक्षा 2 मई, 2020 को होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा पर रोक लगा दी गई साथ ही डेडलाइन को 21 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया.

E-Paper