छठ पर भी भरी बाजार की झोली, 74 करोड़ रुपये तक के कारोबार

पटना। दीपावली के बाद छठ महापर्व पर भी बाजार गुलजार रहा। फल, सब्जी, कपड़ा, सराफा और खुदरा बाजार में उम्मीद से बेहतर कारोबार हुआ। जानकारों की राय में चार दिवसीय छठ पर लगभग 74 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।

फल बाजार-

फल बाजार में करीब 44 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। पटना फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने कहा कि प्रशासन की ओर से छठ पर्व के मामले में निर्णय लेने में विलंब हुआ जिससे पांच करोड़ रुपये का कारोबार बाधित हुआ। जिलों के विक्रेताओं के कम आने से कारोबार 44 करोड़ रुपये के करीब हो सका।

फल और अनुमानित कारोबार-

सेब: 20 करोड़ रुपये

संतरा: 6 करोड़ रुपये

अनार: 9 करोड़ रुपये

केला: 4 करोड़ रुपये

नारियल: 2.5 करोड़ रुपये

अन्नानास: 35 लाख रुपये

अमरूद: 25 लाख रुपये

गन्ना: 40 लाख रुपये

अन्य फल: 1.5 करोड़ रुपये

कुल कारोबार: 44 करोड़ रुपये

कपड़ा बाजार-

कपड़ा बाजार में साडिय़ों की अधिक मांग रही। पर्व पर घर जाने वाले लोगों ने पूरे परिवार के लिए भी कपड़ा खरीदा। कपड़ा बाजार के जानकार विष्णु जालान ने कहा कि बच्चों के फुल कपडे, ऊनी कपड़े, हैंडलूम, धोती, गमछा, तौलिया, परदे जैसे कपड़ों की भी अच्छी मांग निकली। करीब 25 करोड़ रुपये का कपड़ा कारोबार होने का अनुमान है।

सराफा बाजार भी गुलजार-

छठ पर सराफा बाजार में भी रौनक रही। फ्रेजर रोड तनिष्क के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने कहा कि तनिष्क की ओर से भी सोने और चांदी के सूप की पेशकश की गई थी। सराफा बाजार के जानकार बिमल राय और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के बिहार संयोजक अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि छठ पर सोने-चांदी के सूप का करीब दो करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है।

सब्जी बाजार में जबरदस्त रौनक : छठ महापर्व पर सब्जी बाजार में भी जबरदस्त रौनक रही। मीठापुर सब्जी मंडी के थोक व्यवसायी संजय कुमार ने कहा कि आमद अच्छी रहने से नहाय-खाय के साथ कीमतों में 30 से 40 फीसद तक की तीव्र गिरावट आ गई।

सब्जी मंडी और अनुमानित कारोबार-

मीठापुर सब्जी मंडी: 35 लाख रुपये

अंटा घाट: 10 लाख रुपये

राजेंद्र नगर मंडी: 10 लाख रुपये

गुलजारबाग मंडी: 10 लाख रुपये

बेउर मंडी: 5 लाख रुपये

दीघा सब्जी मंडी: 15 लाख रुपये

फुलवारी सब्जी मंडी: 5 लाख रुपये

खगौल सब्जी मंडी: 10 लाख रुपये

मुसल्लहपुर हाट: 10 लाख रुपये

कुल सब्जी कारोबार: 1.10 करोड़ रुपये

बाजार और अनुमानित कारोबार-

फल मंडी : 44 करोड़ रुपये

कपड़ा बाजार : 25 करोड़ रुपये

सराफा बाजार : दो करोड़ रुपये

सब्जी बाजार : 1.10 करोड़ रुपये

खुदरा बाजार : दो करोड़ रुपये

कुल कारोबार : 74 करोड़ रुपये

E-Paper