CM योगी से मिले स्वामी चिदानंद सरस्वती, कुंभ को स्वच्छ और हरित बनाने पर हुई चर्चा

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष और ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने स्वच्छ और हरित कुम्भ मनाने सहित नदियों को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त करने पर बात की।

उन्होंने कहा कि 2019 में आने वाला कुंभ इस तरह मनाया जाए कि विश्व में इसकी पहचान स्वच्छ और हरित कुंभ की बने। वहीं, उन्होंने गंगा सहित अन्य नदियों में व्याप्त गंदगी पर मुख्यमंत्री से चर्चा की।

सरस्वती ने 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस को भी लेकर भी सीएम से विचार-विमर्श किया।

E-Paper