
रांचीः झारखंड के चतरा में मामूली बात पर एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मोबाइल फोन गुम हो जाने से नाराज व्यक्ति ने अपनी पत्नी को घर में फंदे पर लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कमरे में फंदे पर पत्नी को लटकाया-
चतरा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि मोबाइल फोन गुम होने को लेकर विवाद के बाद उमेश भुइयां ने गुस्से मे आकर अपनी पत्नी डॉली देवी को कमरे में ही फंदे पर लटका दिया. यह घटना चतरा सदर थाना क्षेत्र के हासबो गांव में हुई. पुलिस ने सूचना मिलने पर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और हत्या के आरोपी उमेश भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मोबाइल को लेकर पत्नी के साथ हुआ था झगड़ा-
कुमार ने बताया कि दो दिन पहले आरोपी भुइयां अपनी ससुराल गया था. ससुराल में ही उसका मोबाइल गुम हो गया. जब वह दूसरे दिन अपने घर लौटा तो मोबाइल को लेकर पत्नी के साथ झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर आरोपी ने पत्नी को फंदे से लटका दिया.