कोरोना वैक्सीन टीके के लगाने की गाईडलाईन जारी, जानें ब्रिटेन के लोगों की राय

दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस महामारी की वैक्सीन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वे ज्यादातार समय यही सोचते हैं कि उन्हें कब वैक्सीन मिलेगी। लेकिन ब्रिटेन में नजारा इससे थोड़ा उलट है। यहां के 43 फीसदी नागरिक चाहते हैं कि वैक्सीन की खुराक पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अन्य राजनेताओं की दी जाए।

दरअसल, ब्रिटेन के मीडिया संस्थान डेली मेल के एक सर्वे के मुताबिक ब्रिटेन के तीन-चौथाई लोग कोविड-19 की वैक्सीन की खुराक लेने के लिए सहमत हैं। लेकिन उनमें से 40 फीसदी लोग यानी हर 10 में से चौथे व्यक्ति ने कहा कि वैक्सीन पहले नेताओं की लगाई जाए, ताकि उसके सुरक्षित होने का पक्का प्रमाण मिल सके।

सर्वे के अनुसार, ब्रिटेन के हर चार में से तीन व्यक्ति कोविड वैक्सीन लेंगे, जिनमें 10 में से लगभग 09 बुजुर्ग शामिल हैं। केवल 07 फीसदी ने कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में वैक्सीन नहीं करेंगे। हालांकि, 10 में से 07 ने माना कि अभी लॉकडाउन प्रतिबंध रहने चाहिए। प्रमुख सवाल :

  • क्या वैक्सीन पहले नेताओं को देनी चाहिए?
    हां : 43%
    नहीं : 41%
    नहीं पता : 16%
  • क्या नई वैक्सीन सुरक्षित है?
    हां : 41%
    नहीं : 12%
    नहीं पता : 48%
  • क्या आप बुजुर्गों को टीका लगाने की सलाह देंगे?
    हां : 62%
    नहीं : 16%
    नहीं पता : 22%
E-Paper