इंटर मैट्रिक सेंटअप परीक्षा के शेड्यूल को लेकर बड़ा बदलाव: बिहार बोर्ड

बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी है। कई स्कूलों मे सोशल डिस्टेंसिंग से मास्क पहन कर विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं बिहार बोर्ड ने अचानक से इंटर और मैट्रिक के सेंटअप परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। स्कूल और कॉलेज प्रशासन अपनी सुविधा के अनुसार 11 से 24 नवंबर के बीच किसी भी दिन परीक्षा ले सकते हैं।

फेरबदल
11 से 24 नवंबर के बीच स्कूल व कॉलेज अपने सुविधा अनुसार ले सकती है परीक्षा
11 नवंबर को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शुरू हुई परीक्षा

ज्ञात हो कि इंटर और मैट्रिक के सेंटअप परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने शेड्यूल बना कर सभी स्कूल और कॉलेज को भेजा था। इसी शेड्यूल के अनुसार सभी को परीक्षा लेनी थी। तमाम स्कूल-कॉलेज में परीक्षा बुधवार को शुरू भी हुई। लेकिन इस शेड्यूल में बोर्ड ने संशोधन किया है। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल और कॉलेज अपनी सुविधा के अनुसार 24 नवंबर तक परीक्षा ले सकते हैं। ज्ञात हो कि 14 को दीपावली और 18 से 21 नवंबर तक छठ महापर्व हैं।

E-Paper