लुढकते हुए खुला बाजार, एचडीएफसी व इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक टूटे

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 301.78 अंक की गिरावट के साथ 43,291.89 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर यह 0.19 फीसद या 84.44 अंक की गिरावट के साथ 43,509.23 पर ट्रेंड करता दिखा। इस समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर लाल निशान पर और 16 शेयर हरे निशान पर ट्रेंड कर रहे थे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह गुरुवार सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर 0.34 फीसद या 43.70 अंक की गिरावट के साथ 12,705.45 पर ट्रेंड करता दिखा। इस समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और 26 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखे।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों में से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में छह सूचकांक हरे निशान पर और पांच सूचकांक लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखे। सूचकांकों में से निफ्टी ऑटो में 0.60 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.57 फीसद, निफ्टी आईटी में 1.07 फीसद, निफ्टी मीडिया में 0.06 फीसद, निफ्टी फार्मा में 0.98 फीसद और निफ्टी रियल्टी में 0.04 फीसद की तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.05 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.79 फीसद, निफ्टी मेटल में 0.43 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.12 फीसद और निफ्टी बैंक में 1.07 फीसद की गिरावट देखने को मिली।

E-Paper