इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दाखिले की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें नई डेट

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने विभिन्न प्रकार के कोर्सेज में दाखिले के लिए दाखिले की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। नई तारीख के मुताबिक अब उम्मीदवार 28 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इसके पहले आखिरी तारीख 15 फरवरी है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब इग्नू ने तारीख बढ़ाई है। इसके पहले भी इग्नू ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा चुका है। पहले इन कोर्सेज की तारीख 31 जनवरी तक है। उम्मीदवार ध्यान रखें जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर दें।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत-

स्कैंड फोटोग्राफ

स्कैंड सिग्नेचर

स्कैंड कॉपी ऑफ ऐज प्रूफ

क्वालिफिकेशन की कॉपी

ऐसे करें आवेदन-

इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।

लॉगिन एरिया में New Registration बटन पर क्लिक करें

अब यहां जरूरी रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भर दें

जरूरी सूचना भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें।

अब फोटो अपलोड कर दें

फीस जमा कर दें

फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें

हेल्पलाइन नंबर-

इग्नू ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। अगर किसी उम्मीदवार को कोई शिकायत होती है तो वे 011-29572513 और 29572514 पर जाकर कॉल करके अपनी समस्या पूछ सकते हैं। वहीं उम्मीदवार registrarsrd@ignou.ac.in पर मेल करके भी पूछ सकते हैं।

E-Paper